style="text-align: justify;">
नई दिल्ली : देश के चुनाव आयोग की जिम्मेदारी अब नसीम जैदी के हाथों में आ गई है। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जैदी को इस पद पर नियुक्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय उर्जा सचिव रहे जैदी को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। जैदी वर्ष 2017 तक अपने पद पर बने रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि कि तीन सदस्यीय इस संस्था के सदस्य के तौर पर जैदी अकेले होंगे।
दरअसल निर्वाचन आयोग में दो पद फिलहाल रिक्त हैं। संभावना जताई जा रही है कि सरकार दो निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति भी कर सकती है।
देशभर में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की होती है। निर्वाचन से संबंधित तिथियों की घोषणा के साथ आचार संहिता के मामलों पर गौर करने की जिम्मेदारी भी निर्वाचन आयोग की ही होती है, निर्वाचन आयोग चुनावों के दौर में अपने आप में स्वायत्त होता है। किसी भी राजनेता को निर्वाचन आयोग आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी कर सकता है। हालांकि उसे इस तरह की कार्रवाई के दौरान दंडित नहीं किया जाता।