स्मार्ट सिटी की दौड़ में रांची हुआ शामिल
स्मार्ट सिटी की दौड़ में रांची हुआ शामिल
Share:

बीते सोमवार को नगर निगम के द्वारा रांची को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रस्ताव को आखिरी पड़ाव पर पहुंचाने का काम किया गया है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि अब इस प्रस्ताव को नगर निगम बोर्ड की बैठक में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि यहाँ से जैसे ही इसे स्वीकृति मिल जाती है यह नगर विकास विभाग के पास भेजा जाना है.

वह पर जाने के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई हाई पावर कमेटी के द्वारा इसे अप्रूव किया जाना है. इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि इस प्रस्ताव को 15 अप्रैल तक केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पास भेजा जाना है. बता दे कि यह कदम रांची को स्मार्ट सिटी मिशन की प्रतियोगिता में शामिल किए जाने के लिए उठाया जा रहा है.

बताया यह भी जा रहा है कि इसके अंतर्गत एचईसी क्षेत्र में 341 एकड़ जमीन को ग्रीन फील्ड मॉडल पर स्मार्ट टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाना है. यहाँ स्लम को पीपीपी मोड पर डेवलप किये जाने पर भी काम किया जाना है. यह भी सुनने में आ रहा है कि इसके तहत स्लम की जमीन निजी डेवलपर को दी जानी है. इस विकास के अंतर्गत कई बड़े बदलाव किए जाना है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -