भारत की एक ऐसी रहस्यमयी गुफा जिसके अंदर घुसे तो बाहर निकलना हो जाता है मुश्किल
भारत की एक ऐसी रहस्यमयी गुफा जिसके अंदर घुसे तो बाहर निकलना हो जाता है मुश्किल
Share:

भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जो रहस्यों से भरी हुई जो आपको हैरान कर देगी .एक ऐसी ही जगह मेघालय में भी है.दरअसल, वर्ष 2016 में यहां वैज्ञानिकों ने एक रहस्यमय गुफा खोज निकाली थी, जिसे बलुआ पत्थरों की दुनिया की सबसे लंबी गुफा कहा जाता है.इस भयानक गुफा में बेतरतीब प्रवेश द्वार हैं, जो किसी भूलभुलैया से कम नहीं लगता हैं.गुफा के अंदर अगर एक बार घुस गए तो फिर आपका बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा.

इस गुफा का नाम है क्रेम पुरी.24.5 किलोमीटर लंबी यह गुफा इस धरती पर सर्वाधिक बारिश के लिए मशहूर मासिनराम की हरी-भरी वादियों में 13 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है.इस गुफा की खोज करीब 30 वैज्ञानिकों की एक टीम ने किया था, जिसमें भूविज्ञानी, जलविज्ञानी, जीवविज्ञानी और पुरात्तवविद शामिल थे.
 
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस गुफा के अंदर आपस में जुड़े सैकड़ों छोटे लंबे गलियारों का पेचीदा चक्रव्यूह है.इसकी आकृति बिल्कुल अलग सी है, जो इसे वास्तव में एक भूलभुलैया बना देती है.यहां प्रचुर मात्रा में जीव, मेंढक, मछली, विशाल हंटर मकड़ियां और चमगादड़ भी पाए जाते हैं.वैज्ञानिकों को इस गुफा से शार्क के दांत और समुद्री डायनासोर की कुछ हड्डियां भी मिली थीं, जो करीब छह करोड़ साल पहले समुद्र में पाए जाते थे.इस गुफा में तापमान हमेशा 16-17 डिग्री के बीच बना रहता है, चाहे बाहर का तापमान कुछ भी हो.यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, क्योंकि छोटी दरारों और दो प्रवेशद्वारों से होकर हमेशा अंदर हवा आती रहती है.

इस 14 मंजिला ईमारत की खाशियत सुन हैरान रह जाएंगे आप

ये हैं भारत का सबसे खतरनाक किला, सूरज ढलने के बाद कोई नहीं आता नजर

एक ऐसा मंदिर जहां पानी से जलता है दीया, अभी तक नहीं खुला राज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -