पुणे : आईपीएल 9 में रविवार को हुए मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर लोगो के दिल में अपनी गहरी छाप छोड़ दी,साथ ही अपने नाम एक नया कीर्तिमान भी कर लिया है उन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 85 रन की पारी खेली साथ ही वे दुनिया के छटवे तथा देश के दुसरे टी20 में सबसे तेज़ 6000 हजार रन पुरे करने वाले खिलाडी बन गए है।
साथ ही हाल ही में हुए मैच में पार्थिव पटेल (21) के साथ पहले विकेट के लिये 39, अंबाती रायुडु (22) के साथ दूसरे विकेट के लिये 52 और जोस बटलर (नाबाद 2) के साथ तीसरे विकेट के लिये 6.5 आेवर में 70 रन की तीन उपयोगी साझदारियां की जिससे मुंबई ने 18.3 आेवर में दो विकेट पर 161 रन बनाकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।
इसी जीत के साथ मुंबई के अब नौ मैच में दस अंक हो गये हैं साथ ही हम आपको बता दे की इस हार के साथ ही पुणे सुपरजाइंट्स की यह छटी हार थी जबकि वह अभी तक आठ मैच खेल चुकी है।