आज का मैच सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही ख़ास मैच है. क्योकि आज के मैच में उनके तमाम दिग्गज पसंदीदा खिलाड़ी नजर आने वाले है. अभी मैच की पहली पारी ही समाप्त हुई है जिसमे सभी ने रहाणे,मनोज तथा महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों की शानदार पारी तो सभी ने देख ली है.
जी हाँ आज वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन का पहला क्वालीफायर मैच जारी है जो मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजॉइन्ट के बीच हो रहा है. इस मैच की पहली पारी समाप्त हो गयी है. बता दे की MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर RPS को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए RPS ने 20 ओवर में 4 चार विकेट खोकर MI को 163 रनो का टारगेट दिया. हम आपको बता दे की RPS की तरफ से रहाणे ने 43 गेंदों पर 56 रन बनाये,मनोज मनोज तिवारी ने 48 गेंदों पर 58 रन बनाये वही महेंद्र सिंह धोनी ने 26 गेंदों पर 40 रनो की पारी खेली. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की क्या आज MI इस टारगेट को हासिल कर इस सीजन में RPS को पहली बार हरा पायेगी या फिर RPS की MI के खिलाफ लगातार यह तीसरी जीत होगी.
पहले क़्वालिफ़ायर में MI ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
कभी था धोनी के साथ मैच खेलने का सपना लेकिन आज धोनी से भी आगे
आज से शुरू होगी आईपीएल-10 की ट्रॉफी के लिए असली रेस
अपनी टीम से शाहरुख़ खुश फोटो शेयर कर किया सभी का शुक्रिया
T-20 के गेम में कुछ भी हो सकता है: हरभजन सिंह