मुलायम सिंह ने सेना को फ्री हैंड देने की मांग की
मुलायम सिंह ने सेना को फ्री हैंड देने की मांग की
Share:

नई दिल्ली : पाकिस्तान और चीन दोनों सीमाओं पर बढ़ते तनाव और लगातार हो रहे हमलों से चिंतित पूर्व रक्षा मंत्री और सांसद मुलायम सिंह यादव ने देश के जवानों के लगातार शहीद होने पर सरकार से सेना को खुली छूट देने की मांग की.

उल्लेखनीय है कि सेना के जवानों की बहादुरी और साहसी की तारीफ करते हुए सांसद मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हमारे जवान काफी बहादुर और साहसी हैं, लेकिन अपनी जिंदगी कुर्बान कर रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर नववर्ष पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले का उल्लेख किया.इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे .पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे छद्म युद्ध की आलोचना कर कहा कि सीमा पर शहीद हो रहे सैनिकों की लगातार बढ़ती संख्या चिंताजनक है.

बता दें कि मुलायम सिंह ने शून्यकाल में सीमा पर तैनात जवानों से जुड़ा मामला उठाते हुए कहा, कि सरकार ने सेना को कोई साफ आदेश नहीं दिया है, न ही उन्हें फ्री हैंड दिया गया है. हमारे जवान लगातार शहीद हो रहे हैं. इस कारण दुनिया में हमारा अपमान हो रहा है. सरकार को सेना को फ्री हैंड देना चाहिए , ताकि दुश्मन को ठिकाने लगाया जा सके.

यह भी देखें

हमें अन्याय के खिलाफ खड़ा चाहिए: मुलायम

मुलायम सिंह मैनपुरी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -