Mother Day 2020 : इन स्पेशल गिफ्ट से माँ को कर सकते हैं सरप्राइज
Mother Day 2020 : इन स्पेशल गिफ्ट से माँ को कर सकते हैं सरप्राइज
Share:

10 मई यानी कल मदर्स डे मनाया जाने वाला है। जिसको सेलिब्रेट करने के लिए युवाओं ने उपहार खरीदना शुरू कर दिया है। बाजार में कोटेशन वाले ग्रीटिंग कार्ड, फोटो फ्रेम से लेकर ज्वैलरी, पर्स, किचन एसेसरीज, चश्मों से लेकर ड्रेसेस की सुंदर रेंज आ चुकी है। मदर्स डे के लिए खासतौर पर सारे आयटम बाजार में मिलते हैं। जिसमें से सबसे खास उपहार के बारें में हम आपको बताने वाले है. 

जानकारी के लिए बता दें कि मदर्स डे पर ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज अभी भी कायम है। गिफ्ट शॉप, कार्ड की दुकानों पर युवा कोटेशन वाले कार्ड, म्यूजिकल मदर्स डे कार्ड लेने पहुंच रहे हैं। बुके कार्ड भी हैं। इसकी कीमत 60 रुपए से 250 रुपए कीमत है। वहीं खास तरह के थ्रीडी क्रिस्टल में मां की तस्वीर को खास तकनीक से सजाया जा रहा है। जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं। यह 200 से छह हजार तक की रेंज में उपलब्ध है। इसके अलावा 400 रुपये की कीमत में उपलब्ध मदर ट्रॉफी को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

मदर्स डे पर मां को भेट कर सकते है ये उपहार 

हार्टशेप पिलो, टेडी, रंग-बिरंगी मोमबत्तियां, पर्स, चॉकलेट आदि भी उपहार दे सकते हैं। इन उपहारों की खासियत है कि लोग कोटेशंस के रूप में इनमें मदर्स डे की शुभकामना के संदेश लिखे हुए हैं। हार्ट व फ्लॉवर शेप कार्ड हैं। जिनकी कीमत 20 से 200 रुपये तक है। फ्रिज मैग्नेट, हैंडबैग, टू इन वन कार्ड, कॉफी मग, शोपीस, क्लच, वॉलेट, पर्स, ब्लूमिंग एक्सप्रेशन, फ्लावर पॉट, सर्टिफिकेट, की होल्डर, फोल्डेबल मिरर, मल्टी कार्ड होल्डर, वॉलेट, मेकअप सेट, डियो सेट, फिटनेस डिवाइस, शुगर स्ट्रिप, डिजायनर वायरलेस स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक स्क्रबर, ई बुक रीडर, फुट मसाजर, हेड मसाजर, मोबाइल पाउच, लैपटॉप, टैबलेट, सनग्लास, ग्लास बॉक्स, साड़ी, मोबाइल उपहार में दे सकते हैं।

भोपाल से कश्मीर के 365 विद्यार्थी घर के लिए होंगे रवाना

सीएम योगी पर प्रियंका का प्रहार, कहा- मजदुर देश के निर्माता, आपके बंधक नहीं

मौत की खबर सुनते ही शहडोल और उमरिया में छाया मातम का माहौल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -