प्रदेश में दो से तीन दिनों में अच्छी बारिश की संभावना
प्रदेश में दो से तीन दिनों में अच्छी बारिश की संभावना
Share:

मंगलवार को रायपुर में दोपहर का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. दोपहर में शहर में अधिक गर्मी महसूस की गई. गर्मी के साथ उमस भी महसूस की गई.  रात दस बजे के आस-पास हल्की बारिश भी हुई. अभी मानसून सक्रीय होने में दो से तीन दिन तक इंतज़ार करना होगा.  मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि दो से तीन दिन में अच्छी बारिश हो सकती है. मानसून मजबूत होने के आसार बन रहे है.      

गौरतलब है कि इस साल प्रदेश में मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी थी. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा था कि मानसून जल्द ही सक्रीय हो जाएगा लेकिन मानसून लगभग सप्ताहभर से कमजोर नजर आ रहा है. लेकिन मौसम विज्ञानियों ने एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होेने का अनुमान लगाया है. दो-तीन दिन में इसके आगे बढ़ने की संभावना है. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना भी बताई गई है.
 

रायपुर के अलावा राज्य के अन्य शहरों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे के दौरान महासमुंद, आरंग में 20 और डोंगरगढ़ में लगभग 30 मिमी बारिश हुई. इसके साथ ही पेंड्रारोड, दुर्ग और  राजनांदगांव में भी हल्की बारिश हुई है. 

टॉयलेट टैंक सफाई में बाप-बेटे समेत 4 लोगों की मौत

पुलिसकर्मी वेतन वृद्धि सहित चाहते हैं अन्य सुविधा

मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे के लिए रायपुर पहुंचे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -