लाओस नेतृत्व से अंसारी ने की चर्चा, 2 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

वियनतेन : आसियान राष्ट्रों के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूती देने वाले भारत के प्रयासों को आगे बढ़ाने के कदमों के तहत उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज लाओस के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता की जिसमें द्विपक्षीय व्यापारिक और निवेश को मजबूती प्रदान करने सहित अनेक मुद्दों पर बातचीत की गयी। बता दे की किसी भारतीय उपराष्ट्रपति की यह पहला लाओस दौरा है। 2 दिन के दौरे पर गए अंसारी ने राष्ट्रपति भवन में अपने समकक्ष बोनहांग वोराचित से भेंट की और जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता प्रारम्भ हुई। दोनों पक्षों के बीच बातचीत ख़त्म होने के बाद सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए जिनमें से एक ‘त्वरित प्रभाव परियोजनाओं’ से संबंधित था जबकि दूसरा हवाई सेवा समझौते को लेकर था।

साथ ही अंसारी ने स्तूप की यात्रा करने के बाद आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘लाओस का राष्ट्रीय प्रतीक यह पवित्र स्तूप दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती और सहयोग का गवाह है। हमारा मुकद्दर प्राचीन इतिहास से जुड़ा है और यह भविष्य में भी जुड़ा रहेगा।’जाहिर है की अंसारी के इस दौरे से आसियान देशों के साथ भारत के आर्थिक संबंध मजबूत होंगे इसी के चलते अंसारी ने यह दौरा किया है।

- Sponsored Advert -

Most Popular

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -