फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के सबसे ताकतवर लोगो की लिस्ट में मोदी नोवें नंबर पर
फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के सबसे ताकतवर लोगो की लिस्ट में मोदी नोवें नंबर पर
Share:

न्यू यार्क : फ़ोर्ब्स ने हर साल की तरह इस साल भी दुनिया के सबसे ताकतवर लोगो की लिस्ट जारी की हैं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोवां स्थान प्राप्त हुआ हैं. फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में लगातार तीन साल से टॉप पर रहे व्लादिमीर पुतिन इस साल भी टॉप पर  हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप रहे.

फोर्ब्‍स ने 'वर्ल्‍ड्स मोस्‍ट पावरफुल पीपल' नाम से दुनिया के 74 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्‍ट जारी की है. फ़ोर्ब्स अपनी ये सूंची जारी करने से पहले ताकतवर लोगो के बारे में कई तरह से आंकलन करती हैं उसके बाद उन्हें लिस्ट में स्थान देती हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के लिए फोर्ब्‍स की तरफ से कहा गया कि भारत के पॉप्‍युलर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश में करीब सवा अरब आबादी के बीच काफी लोकप्रिय हैं.फोर्ब्‍स ने कहा, 'बराक ओबामा और शी चिनफिंग के साथ आधिकारिक तौर पर मुलाकात कर हाल के वक्‍त में मोदी ने अपनी प्रोफाइल बतौर ग्‍लोबल लीडर की बनाई है. जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में चल रहे अंतरराष्‍ट्रीय प्रयासों में वह एक अहम शख्सियत बनकर उभरे हैं.' फ़ोर्ब्स ने मोदी के द्वारा  8 नवंबर 2016 कालेधन को बाहर निकालने के लिए नोटबंदी के फैसले का भी जिक्र किया गया.

फ़ोर्ब्स की दुनिया के सबसे ताकतवर लोगो की सूंची में टॉप 10 नाम इस प्रकार हैं. 
- व्‍लादिमीर पुतिन (रूस के राष्‍ट्रपति).

- डॉनल्‍ड ट्रंप (अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति).

- एंगेला मर्केल (जर्मनी की चांसलर).

- शी चिनफिंग (चीन के राष्‍ट्रपति).

- पोप फ्रांसिस (वे‍टिकन के पोप).

- जेनेट येलन (यूएस फेड की प्रमुख).

- बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक).

- लैरी पेज (गूगल के सह-संस्‍थापक).

- नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री).

- मार्क जकरबर्ग (फेसबुक के सीईओ).

मोदी ने कैबिनेट बैठक समाप्त होने के बाद मंत्रियो की ली क्लास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -