फर्जी ID से 800 से ज्यादा सिम कार्ड एक्टिवेट करने वाले गिरफ्तार
फर्जी ID से 800 से ज्यादा सिम कार्ड एक्टिवेट करने वाले गिरफ्तार
Share:

सम्भल : सम्भल जिले में नकली पहचान पत्र से मल्टीनेशनल कंपनियों के सिमकार्ड एक्टिवेट करने का गोरखधंधा सामने आया है. सम्भल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15 नकली आईडी और कई कंपनियों के लगभग 860 एक्टिवेट सिम मिली हैं. इन फर्जी आईडी से एक्टीवेट सिमें देश के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं.

कमाते थे मोटा मुनाफा 

ये गिरोह फर्जी आईडी से मल्टीनेशनल कम्पनियों के सिमों को एक्टीवेट कर अपने ग्राहकों से इसके लिए अच्छी खासी रकम बसूलते थे. युवकों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि कंपनी के डीलर मोटे मुनाफे के लिए सिमों को फेक आईडी से एक्टीवेट कर सप्लाई कराते हैं, हम तो केवल कैरियर एजेन्ट हैं. असली दोषी तो विभिन्न कम्पनियों के डीलर है जो पैसों का लालच देकर सिमों को एक्टिवेट कर फुटकर विक्रेताओं से सिमों की सप्लाई कराते हैं.

पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करना शुरु कर दिया है और पकडे गए आरोपियों के बयानों के आधार पर मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -