टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद भारत के बारे में क्या बोली मिताली?
टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद भारत के बारे में क्या बोली मिताली?
Share:

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में विजयी अभियान शुरू करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज ने कहा है कि बैट्समैन और बॉलर के सामूहिक प्रयास से टीम इंडिया को बंगलादेश को हराने में सफलता प्राप्त हुई है. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को अपने पहले मुकाबले में 72 रनों से हरा दिया है. जीत के बाद कप्तान मिताली ने मीडिया से कहा, हम जैसी शुरुआत चाहते थे वैसी ही मिली.

मिताली ने कहा मध्यक्रम में हमने कुछ विकेट जरुर गंवाएं लेकिन वेदा कृष्णामूर्ति और हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारी से हमने खेल में वापसी की और बांग्लादेश के सामने 163 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. हमारे लिए पहले 5 ओवर काफी अहम थे लेकिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की.

मिताली ने इस मैचबेहतरीन पारी खेलते हुए सर्वाधिक 42 रनों का योगदान दिया. इस पारी के साथ ही कप्तान मिताली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई है. मिताली राज ने कहा हम एक रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे और बल्लेबाजों तथा गेंदबाजों ने उसी रणनीति के अनुसार प्रदर्शन किया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -