मिस्ड कॉल से जाने कितना पैसा है आपके अकाउंट में

आज इलेक्टॉनिक का युग है और यहाँ हम सभी इससे बहुत हद तक जुड़े हुए है. बात की जाए एटीएम से ट्रांजेक्शन की, तो आज हम आपको बता दे कि 1 दिसम्बर के बाद से यह बात भी सामने आई है कि आप अपने एटीएम से महीने में केवल 5 ही ट्रांजेक्शन कर सकते है. अरे घबराइये नही इसका मतलब यह नही है कि आप 6ठा ट्रांजेक्शन कर ही नहीं सकते है. बल्कि आपको यह बता दे कि आप 5 ट्रांजेक्शन तो बिलकुल मुफ्त कर सकते है लेकिन जैसे ही आप 6ठा ट्रांजेक्शन करते है तो इसके लिए आपको चार्ज भी चुकाना पड़ता है. अब चाहे अपने एटीएम से पैसे निकाले हो या फिर सिर्फ बैलेंस का ही विवरण लिया हो, यह एक ट्रांजेक्शन का हिस्सा बन जाते है.

लेकिन अब हम आपको बताये कि ऐसे में यदि आपको सिर्फ बैलेंस के बारे में ही विवरण चाहिए तो आपको ना तो एटीएम जाने की जरूरत है और ना ही नेट बैंकिंग की. बल्कि आप केवल एक मिस्ड कॉल से अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है. जी हाँ यहाँ हम आज आपको सभी बैंकों के नंबर्स बताने जा रहे है जोकि आपके अकाउंट बैलेंस का विवरण आपके मोबाइल पर भेज देते है और इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता है. आप जैसे ही यहाँ मिस्ड कॉल देते है वैसे ही आपके पास एक मैसेज आता है जिसमे आपके अकाउंट का सारा विवरण होता है.

तो आइये जानते है बैंकों और नंबर्स के बारे में :-

* स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - 1800112211 एवं 18004253800

* ऐक्स‍िस बैंक‍ - 09225892258

* भारतीय महिला बैंक - 09212438888

* आंध्रा बैंक - 09223011300

* बैंक ऑफ बड़ौदा - 09223011311

* धनलक्ष्मी बैंक - 08067747700

* IDBI बैंक - 09212993399

* सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 09222250000

* कोटक महींद्रा बैंक - 18002740110

* सिंडीकेट बैंक - 09664552255

* पंजाब नेशनल बैंक - 18001802222

* ICICI बैंक - 02230256767

* HDFC बैंक - 18002703333

* बैंक ऑफ इंडिया - 02233598548

* केनरा बैंक - 09289292892

* कर्नाटका बैंक -18004251445

* इंडियन बैंक - 09289592895

* यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - 09223009292

* यूको बैंक - 09278792787

* विजया बैंक - 18002665555

* इलाहाबाद बैंक - 09224150150

* यस बैंक - 09840909000

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -