लखनऊ : हर बार चुनाव के दौरान जाति और धर्म का कार्ड खेलने वाले नेताओं ने एक बार फिर से वोट के लिए अपना दाव-पेंच लगाना शुरु कर दिया है। 2017 में होने वाले उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरने वाली सभी पार्टियों ने कमर कस लिया है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का कहना है कि वर्तमान समय में यूपी का शायद ही कोई थाना है. जहां हमने तीन-चार मुस्लिम कांस्टेबल तैनात न किए हो। मुलायम ने कहा कि इतने समय से अल्पसंख्यकों ने हम पर जो भरोसा दिखाया है, वो अब और बढ़ेगा।
अल्पसंख्यकों ने इतना किसी भी और पार्टी का साथ नहीं दिया, जितना हमारा दिया है। मुलायम कल पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय में बेनी प्रसाद वर्मा के साथ दिखे। बेनी प्रसाद ने कांग्रेस को छोड़कर एक बार फिर सपा का दामन थामा है। बेनी प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस में घुटन सी हो रही थी। वो अखिलेश के खिलाफ सहज महसूस नहीं कर पा रहे थे। सपा ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की भी शुरुआत की।