पाकिस्तान के आर्मी स्कूल के हमलावरों को मिली फांसी की सजा
पाकिस्तान के आर्मी स्कूल के हमलावरों को मिली फांसी की सजा
Share:

इस्लामाबाद : 16 दिसंबर को सेना के पब्लिक स्कूल पर हुए हमले के मामले में तालिबानी आतंकियों को फांसी पर लटका दिया गया। पेशावर सिक्योरिटी आॅफिसर ने खबर की पुष्टि की है। दरअसल पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला किया गया था। पाकिस्तान में हुए बम धमाकों में इस हमले को बेहद ही गंभीर माना जा रहा था। हमले में 150 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

हालांकि पाकिस्तान भारत के विरूद्ध जेहाद फैलाने वाले लश्कर ए तैयबा के और मोस्ट वांटेड आतंकियों पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। मगर तालिबानी आतंकियों को फांसी पर लटका दिया गया है। पाकिस्तान के सुरक्षा दस्ते के एक अधिकारी द्वारा कहा गया कि हमले के दोषी 4 आतंकियों को कोहट जेल में प्रातः के समय फांसी पर लटका दिया गया। आतंकियों के नाम मौलवी अब्दुस सलान, हजरत अली, मुजीबुर रहमान और सबील उर्फ यह्या बताए गए हैं।

जेल अधिकारी द्वारा कहा गया कि आतंकियों को आखिरी बार अपने परिवार से भेंट करने की अनुमति भी दी गई। हमले के दोषी आतंकियों को सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के ब्लैक वाॅरेंट पर हस्ताक्षर करने के दो दिनों बाद फांसी दी गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -