नदी किनारे डाला प्रवासी पक्षियों ने डेरा
नदी किनारे डाला प्रवासी पक्षियों ने डेरा
Share:

भोपाल :  चंबल नदी के किनारे और अन्य स्थानों पर प्रवासी पक्षियों ने अपना डेरा डालना शुरू कर दिया है। वन्य प्राणी विशेषज्ञों के अनुसार नेपाल, चीन और साइबेरिया जैसे बर्फीले देशों से प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है तथा चंबल किनारे समेत अन्य कुछ स्थानों पर इन पक्षियों ने अपना डेरा जमा लिया है।

गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में बर्फीले देशों के पक्षियों को मध्यप्रदेश का मौसम अनुकूल रहता है और हर वर्ष ही बर्फबारी शुरू होते ही ये पक्षी झुंड में प्रदेश में आकर अपना डेरा जमा लेते है। चंबल सेंचरी में डेरा जमाए हुुये पक्षियों की माॅनीटरिंग का काम वन्य प्राणी विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार ये पक्षी न केवल चंबल में तैरते नजर आ सकते है वहीं ये पर्यटकों को भी अपनी तरफ आकर्षित कर रहे है। सुबह और शाम के समय तो पक्षियों को देखने के लिये लोगों की भीड़ लग रही है। पक्षियों की सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये गये है। वन्य प्राणी विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी शुरू होने के बाद ये पक्षी हजारों किलोमीटर की यात्रा कर वापस अपने देशों में लौट जायेंगे।

सेल्फी लेने के प्रयास में दो युवको की चंबल नदी में डूबने से मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -