Windows 10 कंप्यूटर्स के लिए Microsoft ने बनाया Easy Trade Up प्रोग्राम
Windows 10 कंप्यूटर्स के लिए Microsoft ने बनाया Easy Trade Up प्रोग्राम
Share:

Microsoft यूजर्स को नये Windows 10 कंप्यूटर्स की ओर आकर्षित करने के लिए अपने नये प्रोग्राम ‘Easy Trade Up’ के साथ आयी है. इस स्कीम के तहत Users को नई Windows 10 मशीन खरीदने पर मौजूदा पुराने लैपटॉप के बदले $200 और MacBook के लिए $300 मिलेगा. प्रोडक्ट्स पर यह ऑफर अमेरिका में Microsoft Store पर 14 से 20 अक्टूबर तक रहेगा, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर को कम से कम $599 की कीमत वाले प्रोडक्ट की खरीदी करना होगी. खरीदारी के बाद 14 दिन की अवधि के भीतर ही यूजर्स को Online Trade claims करना होगा.

और इस क्लेम के अप्रूवल के बाद ही यूजर्स अपने पुराने लैपटॉप या मैकबुक का पैकेज बना कर कंपनी को सेंड कर सकते है. Microsoft के trade-in प्रोग्राम पेज के मुताबिक, 28 दिन के अंदर ही कंपनी की ओर से पैसे दे दी जायेंगे. इस स्कीम के तहत 11.6 इंच का Display के साथ 6 वर्ष पुराना काम करने वाला computer होना चाहिए. यह ऑफर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, भारत, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी और ताइवान जैसे देशो के लिए उपलब्ध रहेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -