माइक्रोमैक्स ने अपना नया 3 G स्मार्ट फोन 'Micro max bolt Q 339' लॉंच किया। हैंडसेट में 4.5 इंच का एफडबल्यूवीजीए डिस्प्ले है। 'Micro max bolt Q 339' स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी का रैम होगा।
हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है।जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
हैंडसेट को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर3,999 रुपये मे लिस्ट भी कर दिया गया है।
बोल्ट क्यू339 के साथ यूज़र को 500 एमबी का 3जी डेटा 2 महीने के लिए मुफ्त मिलेगा। इस तरकीब से माइक्रो मैक्स ने यूजर्स को लुभाने कातरीका तरीका अपनाया है.