दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग, सामने आये चौंकाने वाले राज
दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग, सामने आये चौंकाने वाले राज
Share:

आज हम आपको बताने जा रहे है दुनिया की सबसे बड़ी जल सुरंग के बारे में जिसका सम्बन्ध माया सभ्यता से है. यह सुरंग दक्षिणपूर्वी मेक्सिको में स्थित युकाटन प्रायद्वीप में स्थित है. इस सुरंग का नाम सेक ऐक्टन है. यह सुरंग पानी के अंदर है. पहले इस सुरंग की लंम्बाई 263 किलोमीटर थी किन्तु एक अन्य सुरंग डोस ओजोस से जुड़ जाने पर इसकी लम्बाई 347 किलोमीटर हो गई. 

आपको बता दें की माया सभ्यता का आरम्भ मेक्सिको के यूकाटन प्रायद्वीप में ही 1500  ईस्वी पूर्व हुआ था और इस सुरंग से माया सभ्यता से सम्बंधित कई अवशेष भी प्राप्त हुए है, जो हमे उस काल के बारे में काफी जानकारी देते है. ग्रैन एक्युफेरो माया (जीएएम) के निदेशक गुलेरमो डी एंडा कहते है की "इस सुरंग से हम माया सभ्यता के तीर्थस्थल और संस्कृति का पता लगा सकते है".

जर्मन रिसर्चर रॉबर्ट बताते है की इस सुरंग में उन्होंने 20 सालों तक लगातार सफर कर इस विशालकाय सुरंग "सेक एक्टेन"  के रास्तों और और उसके साथ जुडी छोटी छोटी सुरंगों का पता लगाया है. अब इसे सहेज कर रखना पुरातत्व विभाग और सरकार की जवाबदारी है. फिलहाल यह सुरंग आम आदमी के देखने के लिए खुली है. 

नेचर के नजारों से भरपूर है वियतनाम की ये गुफा

क्या आप जानते हैं दुनिया के इन अजीबोगरीब शहरों के राज

कॉन्ट्रोवर्सीज में रही मोनिका की लाइफ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -