पर्सनल अस्सिटेंट हो तो ऐसा जो डिंग डाग बोलने पर करे सभी काम
पर्सनल अस्सिटेंट हो तो ऐसा जो डिंग डाग बोलने पर करे सभी काम
Share:

नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी के बढ़ाते दौर ने अब सभी चीजे स्मार्ट होती जा रही है पहले हमने स्मार्टफोन बनाया अब धीरे धीरे हमने अपने कार, घर आदि सभी चीजो को स्मार्ट बना लिया है. घर को स्मार्ट बनाने वाले पर्सनल होम अस्सिटेंट कई कंपनियो ने बनाये है. सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है गूगल होम (स्मार्ट स्पीकर) और एमेजॉन ईको. वही अब चीन की कंपनी लिंग लांग ने भी एक ‘डिंगग डांग’ अस्सिटेंट बनाया है. यह गूगल और ऐमज़ॉन को टक्कर दे रहा है. इसकी कीमत 118 डॉलर (लगभग 8,070 रुपए) है.

यह अस्सिटेंट आपके साथ रहेगा और जवाब देगा लेकिन इसे वैकअप करने के लिए यूजर को डिंग डांग - डिंग डांग, Xiaowei - Xiaowei ¥õÚU BaiLing - BaiLing कहना होगा. इसके बाद यह एमेजॉन ईको की तरह न्यूज अपडेट्स, ट्रैफिक और वैदर की जानकारी देगा. कंपनी लिंग लांग की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स 3 मिलियन गानों की लाइब्रेरी में से गानों का चयन कर एन्ज्वॉय कर सकते हैं . एमेजॉन ईको की मदद से टैक्सी बुक करने और पिज्जा बुक करने जैसे काम भी किए जा सकते हैं। हालांकि डिंग डांग ये सब काम नहीं कर सकता. उम्मीद है की जल्द ही डिंग डाँग ये सब भी करने लग जायेगा.

वोडाफोन का शानदार ऑफर, एम्-पैसा बदलिए कैश में

वॉइस कंट्रोल के साथ आया GoPro का नया कैमरे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -