शायद यह प्रश्नोतर करे प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद
शायद यह प्रश्नोतर करे प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद
Share:

नई दिल्ली: कंप्यूटर के कुछ ऐसे है महत्वपूर्ण प्रश्नोतर जिनकी वजह से आपके कही न कही रह जाते है प्रतियोगी परीक्षाओ में नंबर कम - 

1. विंडोज 7 को Shutdown करने के लिए कीबोर्ड पर कोन-सी Shortcut Key का प्रयोग करते है?
उत्तर- विंडोज 7 को Shutdown करने के लिए कीबोर्ड पर Alt+F4  की (key) का प्रयोग करते है

2. विंडोज 7 में फोल्डर के अन्दर फोल्डर को कहा जाता है?
उत्तर – विंडोज 7 में फोल्डर के अन्दर फोल्डर को सब फोल्डर कहा जाता है.

3.  एक कंप्यूटर को ओन (On) करने की प्रक्रिया कहलाती है?
उत्तर – एक कंप्यूटर को ओन (On) करने की प्रक्रिया को बूटिंग कहा जाता है.

4. अरनेट क्या है?
उत्तर – अरनेट एक कंप्यूटर नेटवर्क है.

5. यूआरएल (URL) क्या होता है?
उत्तर – यूआरएल (URL) वर्ल्ड वाइड वेब पर डॉक्यूमेंट या पेज का एड्रेस होता है.

6. ई-कॉमर्स क्या है?
उत्तर – ई-कॉमर्स इन्टरनेट पर उत्पादों और सेवाओ का कार्य व् विक्रय है.

7. ओसीआर (OCR) का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – ओसीआर (OCR) का पूरा नाम ऑप्टिकल करैक्टर रीडर है.

8. जंक ई-मेल को क्या कहते है?
उत्तर –  जंक ई-मेल को स्पैम कहते है.

9. स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट क्या है?
उत्तर –  स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट टेरा बाइट है.

10. कीबोर्ड में कितनी फंक्शन की (function key) होती है?
उत्तर – कीबोर्ड में 12 फंक्शन की (function key) होती है.

11. भारत की किस राजनैतिक पार्टी ने सबसे पहले इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई?
उत्तर – भारत की ‘भारतीय जनता पार्टी’ ने सबसे पहले इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई.

12. WWW (वर्ल्ड वाइड वेब ) की नीव किसने रखी?
उत्तर –  WWW (वर्ल्ड वाइड वेब ) की नीव टिम बर्नर्स ली ने रखी.

13. बाइनरी नंबर सिस्टम में कितनी संख्याए प्रयोग की जाती हैं?
उत्तर – बाइनरी नंबर सिस्टम में 2 संख्याए प्रयोग की जाती हैं.

14. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को बनाया जाता है.

15. विंडोज 7 (Window 7) में F5 का क्या कार्य है?
उत्तर – विंडोज 7 में F5 का कार्य Refresh करने का है.

16. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल कहाँ भेजी जाती है?
उत्तर – हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल रिसाइकिल बिन में भेजी जाती है.

17. कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए साउंड  कार्ड का प्रयोग किया जाता है.

18. वेबसाइट का मुख्य पेज क्या कहलाता है?
उत्तर – वेबसाइट का मुख्य पेज होम पेज कहलाता है.

19. भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर कौनसा है ?
उत्तर – भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर पार्लिआमेंट्री स्ट्रीट पोस्ट ऑफिस है.

20. विंडोज विस्टा के बाद कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम आया है?
उत्तर – विंडोज विस्टा के बाद विंडोज-7 ऑपरेटिंग सिस्टम आया है.
 

2016 के प्रतियोगी में आए थे स्पोर्ट के यह प्रश्न

अमेरिकन मॉडल ने शेयर की हॉट फोटोज और वीडियो, फैंस को कर रही हैं मदहोश

आज आएगा योगी सरकार का पहला बजट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -