मारुति की नई डिजायर की बुकिंग शुरु, सिर्फ 5 हजार रुपये में करें बुक
मारुति की नई डिजायर की बुकिंग शुरु, सिर्फ 5 हजार रुपये में करें बुक
Share:

देश की जानी मानी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई 3rd जनरेशन डिजायर की लांच होने की तारिख की घोषणा कर दी है। कंपनी अपनी इस कार को 16 मई को भारत में लॉन्च करेगी। बता दे कि यह कार चार वेरिएंट L, V, Z, Z प्लस में आएगी।

इसके अलावा आपको बता दे कि कंपनी नें नई डिजायर की बुकिंग शुरू कर दी है। यदि आप इस कार को खरीदने का सोच रहे हैं तो सिर्फ 5 हजार रुपए में इस कार को बुक कर सकते हैं। मारुति के कुछ डीलरशिप्स पर कार की बुकिंग शुरू हो गयी है। अब बुकिंग का एक फायदा तो यह होगा की कार की डिलीवरी आपको जल्दी मिलेगी क्योकिं अक्सर मारुति की कारों पर लम्बी वेटिंग मिलती है ऐसे में जो पहले बुकिंग करा लेते हैं उनको ज्यादा लंबे वेटिंग पीरियड से निजात मिल जाता हैं। आइए जाने इस कार की खासियत,

खासियत-
1.नई डिजायर सुज़ुकी के नए बी-प्लेटफार्म पर बनी है। 
2.पहले की तरह इसकी लम्बाई 4 मीटर के दायरे में रहेगी। 
3.इसके व्हीलबेस को 20 एमएम तक बढ़ाया गया है, इस वजह से केबिन में पहले की तुलना में ज्यादा जगह मिलेगी।

4.इस में सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग और एबीएस सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेगा। 
5.नई डिजायर का बूट स्पेस 376 लीटर का है, जो कि पुराने मॉडल से 60 लीटर ज्यादा है। 
6.नई डिजायर के केबिन में ना केवल ज्यादा जगह मिलेगी, बल्कि यह पुराने मॉडल से कम वज़नी भी होगी। 
7.नई डिजायर का पेट्रोल वर्जन पहले से 85 किलोग्राम और डीज़ल वर्जन 105 किलोग्राम कम वज़नी है।

पेट्रोल और डीजल इंजन- 
1.नई डिजायर में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन मिलेंगे। 
2.दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। 
3.पुरानी डिजायर में एजीएस गियरबॉक्स का विकल्प केवल डीज़ल इंजन में मिलता था।
4.जबकि पेट्रोल में 4-स्पीड टॉर्क कंवर्टर सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया था। 
5.एजीएस गियरबॉक्स वी वेरिएंट से मिलेगा। 
6.कार का सीधा मुकाबला टाटा टिगॉर, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज़, फॉक्सवेगन एमियो और हुंडई एक्सेंट से होगा।

 

क्या आपने भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक देखा है, जाने फीचर

4 मई को टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट होगी लॉन्च, जाने खूबियां

हुंडई फेसलिफ्ट एलीट आई-20 की टेस्टिंग शुरू, जाने खूबियां

कार को बनाना है कुल तो रखे इस बातों का ध्यान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -