नई दिल्ली- दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया में अपनी साइज्ड सेडान को अपने प्रीमियम शोरुम नेक्सा के द्वारा बेचेगी। कंपनी सियाज की बिक्री 1 अप्रैल से नेक्सा के जरिए शुरू कर देगी। कंपनी अपने नेक्सा चैन के पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। इस वक्त नेक्सा के जरिए मारुति के 4 प्रोडक्ट्स: बलेनो, बलेनो RS, S-क्रॉस और इग्निस बिकते हैं। मारुति सुजुकी इंडिया इस वक्त सियाज की बिक्री पूरे देश में अपने पारंपरिक आउटलेट के जरिए कर रही है। अब कंपनी इसकी भी नेक्सा के जरिए बिक्री करेगी।
क्या कहना हैं कंपनी का-
• मारुति सुजुकी इंडिया के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स, R S कल्सी ने कहा, "सियाज हमारी प्रीमियम व्हीकल्स में से एक है और अब यह पारंपरिक आउटलेट की जगह प्रीमियम शोरूम नेक्सा के जरिए बेची जाएगी।
• "उन्होंने कहा, "हम अपने नेक्सा आउटलेट्स को बढ़ाने का फैसला कर रहे हैं। मार्च के अंत तक नेक्सा के करीब 250 आउटलेस्ट हो जाएंगे।
• इसके जरिए हम अपने पॉपुलर प्रोडक्ट सियाज की बिक्री करेंगे।
• ग्राहकों में इस प्रीमियम कार की काफी ज्यादा डिमांड है।"
• मारुति ने सियाज को सबसे पहले अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया था।
• तब से अब तक कंपनी ने इस कार की करीब 1.5 लाख यूनिट्स बेच दी हैं।
• कंपनी का मानना है कि इस वित्तीय वर्ष के खत्म होते होने कंपनी इस कार की 64,000 से ज्यादा यूनिट्स बेच देगी।
• मारुति सुजुकी इंडिया ने साल 2017-18 में अपनी कुल बिक्री में 15 फीसद सेल सिर्फ नेक्सा के शोरूम से की है, अगर सियाज की बिक्री को इसमें जोड़ा जाए तो। इस वक्त, नेक्सा के द्वारा मारुति की कुल बिक्री में करीब 12 फीसद बिक्री होती है। नेक्सा के जरिए MSI ने 2 लाख से ज्यादा वाहन बेच दिए हैं।
भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक जल्द चलेगी भारत की सड़को पर
जानिए क्या हैं हुंडई क्रेटा के नए मॉडल की खास बात