मारूति अर्टिगा का सीमित वर्जन हुआ लॉन्च
मारूति अर्टिगा का सीमित वर्जन हुआ लॉन्च
Share:

वैसे तो मारूति सुजूकी इंडिया में कई गाड़ियां लांच की और साथ ही सुजुकी ने भारत में लोगो के दिलों मे अच्छी खाशी जगह भी बना ली हैं। मारुती अपने इसी विश्वास के साथ भारत बाजार में एक बार फिर से अपने बहु-उद्येश्यीय वाहन अर्टिगा का सीमित संस्करण पेश कर दिया है। और इसकी कीमत दिल्ली के शोरूम पर 7.85 लाख रुपये से 8.10 लाख रुपये के बीच तय की गई है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने एक रिपोर्ट में दी है।

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक विपणन और बिक्री, आरएस कलसी कहते हैं कि अर्टिगा एक कम्पतलीट एमपीवी पैके है जो आपको स्पेिस, प्रौद्योगिकी और सुविधा देती है। अर्टिगा लिमिटेड संस्करण में दिए गए फीचर लोगो की मांग को ध्याटन में रखते हुए बनाया गया हैं।
जानकरी के आधार पर वीएक्सआई और वीडीआई की मारूति का यह वर्जन तीन रंगों- महरून, सिल्की सिल्वीर और सुपीरियर व्हाइट में आपको मिल जाएगा। इसके एमपीवी पर दी गई अन्य सुविधाओं पहले जैसी ही दी गई हैं। इसका डीजल फीचर मारुती एसएचवीएस (स्मार्ट हाईब्रिट) प्रौद्योगिकी से लैस है। 

वैसे तो मारूति सुजूकी इंडिया में कई गाड़ियां लांच की और साथ ही सुजुकी ने भारत में लोगो के दिलों मे अच्छी खाशी जगह भी बना ली हैं। मारुती अपने इसी विश्वास के साथ भारत बाजार में एक बार फिर से अपने बहु-उद्येश्यीय वाहन अर्टिगा का सीमित संस्करण पेश कर दिया है। और इसकी कीमत दिल्ली के शोरूम पर 7.85 लाख रुपये से 8.10 लाख रुपये के बीच तय की गई है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने एक रिपोर्ट में दी है।

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक विपणन और बिक्री, आरएस कलसी कहते हैं कि अर्टिगा एक कम्पतलीट एमपीवी पैके है जो आपको स्पेिस, प्रौद्योगिकी और सुविधा देती है। अर्टिगा लिमिटेड संस्करण में दिए गए फीचर लोगो की मांग को ध्याटन में रखते हुए बनाया गया हैं।
जानकरी के आधार पर वीएक्सआई और वीडीआई की मारूति का यह वर्जन तीन रंगों- महरून, सिल्की सिल्वीर और सुपीरियर व्हाइट में आपको मिल जाएगा। इसके एमपीवी पर दी गई अन्य सुविधाओं पहले जैसी ही दी गई हैं। इसका डीजल फीचर मारुती एसएचवीएस (स्मार्ट हाईब्रिट) प्रौद्योगिकी से लैस है। 

 

अगर नए नॉर्म्स लागू हुए, तो महंगे होगे कमर्शियल व्हीकल

कृषि में बढ़ रही स्माल ट्रेक्टरों की डिमांड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -