नई मारूति DZire 16 मई को होगी लांच
नई मारूति DZire 16 मई को होगी लांच
Share:

जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी पॉपुलर कॉम्पेक्ट सेडान डिजायर का नया अवतार पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी इस कार को 16 मई तक लांच करेगी। बता दे कि इसकी बुकिंग्स 7 मई से शुरू की जाएगी है। इसमें सबसे खास बात ये है कि नई मारूति DZire को अत्याधुनिक फीचर्स से लैस नेक्सट जनरेशन Swift hatchback  के आधार पर पेश किया जा रहा है। आइए जाने इसके शानदार फीचर 

1.नई डिजायर में ड्यूल एयरबैग स्टैडर्ड दिए जाएंगे। 
2.इसके एंट्री लेवल वेरियंट्स में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबेग लगे होंगें।
3.इसमें ABS With EBD भी स्टैंडर्ड दिए जा रहे हैं। यह एक सेफ्टी फीचर है जो बहुत काम का है।
4.नई मारूति डिजायर का कैबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ नेविगेशन भी दिया जा रहा है।
5.इसका व्हीलबेस बढ़ाया गया है जिसकी वजह से कैबिन में काफी सारी स्पेस होगा ड्राइव समेत पेसेंजर्स आसानी बैठ सकेंगे।
6.डिजायर में प्रोजेक्टर हेडलैंप और डेटाइम रनिंग एलईडी लाइट्स भी दिए जा रहे हैं।
7.इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर इंजन तथा डीजल मॉडल में 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है। 
8.इनमें SHVS (Smart Hybrid Vehicle by Suzuki) टेक्नोलॉजी दी जा रही है। इस वजह से नई डिजायर का माइलेज ज्यादा होगा।
9.नेक्टस जनरेशन डिजायर में क्रूज कंट्रोल दिया जा सकता है। 
10.ISOFIX Anchorages यह एक सेफ्टी फीचर है जो कार में बूस्टर सीट पर बैठे बच्चों के लिए बहुत ही खास है।
11.नई डिजायर में कूल्ड ग्लोस बॉक्स भी दिया जा रहा है। इसमें ड्रिक्स को ठंडा रखा जा सकेगा।

 

त्यौहार के सीजन में लॉन्च होगी फोर्ड SUV इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट कार

डैटसन ने अपने गो और गो प्लस का एडिशन किया लांच

क्या आप जानते हैं बीएस-4 के इन फीचर्स के बारे में

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -