इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), हैदराबाद ने सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर(सिविल) और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 30 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
विज्ञापन सं. : IITH/2016/Rec/NF/5_Engineering
आवेदन करने की अंतिम तिथि :30 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
•सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (सिविल)-01 पद
•जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 02 पद
•जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-02 पद
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल)-01 पद
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-01 पद
•असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)-02 पद
•असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
जूनियर इंजीनियर (सिविल) : सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री और तीन वर्ष का प्रासंगिक अनुभव या सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष की अवधि का डिप्लोमा और पाँच वर्ष का प्रासंगिक अनुभव.
अन्य जानकारी के लिए -
http://www.iith.ac.in/nf5_engineering/Advertisement NF 5 for Engineering Posts 25 Nov 16.pdf
SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर होगी भर्ती
मुंबई रेलवे विकास कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जॉब के लिए 30 नवम्बर तक करने अप्लाई