काला धन : 20 कंपनियां चल रही एक पते पर
काला धन : 20 कंपनियां चल रही एक पते पर
Share:

नई दिल्ली : काले धन को लेकर हर तरफ से फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है. और अब इस मामले में ही विशेष जाँच दल (SIT) ने यह कहा है कि देश में बहुत सी कम्पनियों और निदेशकों के द्वारा ब्लैक मनी का खेल धड़ल्ले से खेल जा रहा है. यहाँ तक की ऐसा भी देखने में आया है कि कई कंपनियां ऐसी भी है जो अलग-अलग जगहों पर बनी हुई है लेकिन इनका पता रिकॉर्ड में एक ही बताया गया है.

इस मामले में यह बताया जा रहा है कि काले धन की रोकथाम के लिए गठित एक समिति ने वर्ष 2012 में अपनी एक रिपोर्ट में यह कहा कि 20 ऐसी कंपनियां है जोकि एक ही पते पर चल रही है. जबकि साथ ही करीब 2627 लोग भी ऐसे पाये गए है जोकि 20 से भी अधिक कम्पनियों में बतौर निदेशक काम कर रहे है.

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि मामले की खबर रखने वाली एजेंसियों को अब और भी सतर्कता बरतने की जरुरत है. काले धन को बढ़ावा देने के मामले में यह कहा जा रहा है कि आमतौर पर हमारे यहाँ रसीदें नहीं बनाई जाती है जोकि काले धन को आगे बढ़ने का सबसे अच्छा स्त्रोत है. यदि हर मामले की रसीद तैयार की जाती है तो इससे काले धन पर भी अंकुश लगाया जा सकता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -