अपने घर को पुराने केलेंडर की मदद से इस तरह बनाये रोमांटिक हब
अपने घर को पुराने केलेंडर की मदद से इस तरह बनाये रोमांटिक हब
Share:

आपके घर में पिछले साल के कैलेंडर पड़े होगें। जिसे आप फैंकने की तैयारी कर रहें है लेकिन आप इससे अपने घर को सजाने के लिए अपनी क्रिएटीविटी इसे नई लुक दे सकते है। यकीन मानिए ऐसा करने से आपके घर आए मेहमान आपकी प्रशंसा किए बिना रह नही पाएगे।

1.कैंडल हॉल्डर
 कैंलेडर के ऊपर बहुत सी तस्वीरे लगी होता हैं, जिसको हम वेस्ट पड़े जार पर लगा कर अच्छा सा मोमबत्ती रखने का स्टैड रख सकते हैं।
सामान
 
- कैलेंडर पेपर
- 2-3कांच के जार
-गलू स्टिक
-कैंची
-पेंट बर्श
 
इस तरह बनाये 

 
-कैले़डर के पेपर को जार के आकार में काट लें। 
-जार के ऊपर चिपकाने रे लिए गलू  को बर्श के साथ लगाएं। 
-काटे गए पेपर को इसके ऊपर चिपका दें।ध्यान रखें कि इस पर रिंकल न पड़े।
-अब इसको सूखने के लिए रख दें।
 
2.कॉपी के कवर
 
बच्चों के स्कूल की कॉपी या कोई जरूरी डायरी को आप इन वेस्ट कैलेडर के साथ कवर कर सकते हैं।
 
सामान
 
- कैलेंडर पेपर
-नोट बुक
-कैंची
-गलू स्टिक

इस तरह बनाये 
 
पेपर को कॉपी के आकार से थोड़ा बड़ा काट लें। तस्वीरों वाला पेपर बाहर की ओर रखें। इससे अच्छे से कॉपी को कवर कर लें और गूंद के साथ चिपका लें। 
 
इसके अलावा आप इससे खिलोने,छोटे-छोटे मेज और कुर्सियां और भी सजावट का सामान बना सकते हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -