फेसबुक पर बनाइये अब Voter ID card
फेसबुक पर बनाइये अब Voter ID card
Share:

सोशल साइट फेसबुक ने विधानसभा के लिए युवाआें को जोड़ने के लिए नया तरीका निकाला है. प्रशासन सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है. इसके जरिए जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद हो रही है. इस बाबत जिला निर्वाचन कार्यालय ने फेसबुक पेज बनाया है. फेसबुक के जरिए युवा वोटर निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने, आधार कार्ड का नंबर जुड़वाने, अपने क्षेत्र के बीएलओ व बूथ के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

यही नहीं आप इस पेज के जरिए ऑनलाइन आवेदन देकर वोटर आईडी भी बनवा सकते हैं. इस पेज पर चुनाव आयोग के सभी लिंक दिए गए हैं. फेसबुक लिंक का इस्तेमाल कर निर्वाचन संबंधी जानकारियां ले सकते हैं. डीएम अभय कुमार सिंह खुद सोशल साइट के जरिए युवा वर्ग तक पहुंच बनाने की प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय ट्विटर के जरिए भी लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है.

इस्तेमाल करने का तरीका -

फेसबुक यूजर अपने अकाउंट से लाॅग इन करें इसके बाद जिला निर्वाचन कार्यालय के पेज पर पहुंच जाएं. कार्यालय का लिंक है www.facebook.com/deopatna. चुनाव आयोग के इस पेज को लाइक करें. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिए गए लिंक से चुनाव आयोग की वेबसाइट तक पहुंच जाएं. इसमें हेल्पलाइन नंबर, जिले का टोल फ्री नंबर एवं नेशनल टॉल फ्री नंबर दिया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -