एनएमएमएल के निदेशक रंगराजन ने दिया पद से इस्तीफा
एनएमएमएल के निदेशक रंगराजन ने दिया पद से इस्तीफा
Share:

नई दिल्ली : संप्रग सरकार द्वारा नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) के निदेशक बनाए गए महेश रंगराजन ने अपने पद से एक बार फिर से इस्तीफा दे दिया जिसे आज स्वीकार भी कर लिया गया. केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में अपने बयान में कहा, ‘एनएमएमएल निदेशक रंगराजन ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसे कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष लोकेश चंद्रा ने स्वीकार भी कर लिया है. उन्होंने दो दिन पहले भी अपने पद से इस्तीफा दिया था लेकिन परिषद ने इसे स्वीकार नहीं किया था और उनसे पद पर बने रहने की बात कही थी.

लेकिन उन्होंने दूसरी बार इस्तीफा दिया तो परिषद ने अब इस्तीफा स्वीकार कर लिया और सरकार को इस बात की जानकारी भी दी कि यह पद अब खाली है. अब हमें नया निदेशक नियुक्त करना है. आपको बता दे की रंगराजन ने इस्तीफा ऐसे समय पर दिया है जब एक सप्ताह से अधिक समय पहले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने उनकी नियुक्ति को ‘गैरकानूनी और अनैतिक’ बता कर इसकी आलोचना की थी. यह आरोप शर्मा ने आज फिर एक बार दोहराये. इससे पहले कांग्रेस पार्टी सरकार पर नेहरू की विरासत को कम करने के लिए ‘द्वेषपूर्ण’ कदम उठाने के आरोप लगा चुकी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -