MP में भी बढ़ रहा कोरोना का कहर, सामने आए 297 नए मामले
MP में भी बढ़ रहा कोरोना का कहर, सामने आए 297 नए मामले
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता चला जा रहा है। बीते शुक्रवार को मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 297 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,58,871 हो चुकी है। जी दरअसल राज्य में बीते 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत होने की भी पुष्टि हो चुकी है। ऐसे होने से मरने वालों की संख्या 3,846 हो चुकी है।

इस बारे में जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी का कहना है कि राज्य के 52 जिलों में से 20 जिलों में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया। इसके अलावा अधिकारियों ने यह भी कहा है कि, 'प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 126 नये मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 68 नए मामले आए।'

अधिकारी ने अपने बयान में यह भी बताया है कि, 'प्रदेश में कुल 2,58,871 संक्रमितों में से अब तक 2,53,071 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 1,954 मरीज़ों का इलाज अब भी विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बारे में अधिकारीयों ने यह भी कहा है कि, 'शुक्रवार को 250 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।'

Video: पति के कंधे पर चढ़ रहीं थीं कविता कौशिक, गिरीं धड़ाम

शादी के 7 साल बाद अलग हुई ये मशहूर जोड़ी, कोर्ट में दी तलाक की अर्जी

ब्रिटैन की महारानी एलिजाबेथ से अलग हुए परपोते हैरी और उनकी पत्नी, जानिए क्यों?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -