नेपाल में 5 माह से चल रहे गतिरोध पर लगा विराम
नेपाल में 5 माह से चल रहे गतिरोध पर लगा विराम
Share:

काठमांडू : नेपाल में चल रहे मधेशी और सरकार के बीच का गतिरोध समाप्त हो गया। भारत-नेपाल सीमा पर पिछले 5 माह से चल रही नाकेबंदी सोमवार को खत्म हुई। मधेशी नए संविधान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। देश को अब ईंधन, दवाइयों और दूसरी आपूर्ति की तंगी से निजाद मिलेगा।

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेशी फ्रंट के नेताओं की नेपाली सरकार के साथ मीटिंग हुई, जिसके बाद एक बयान जारी कर कहा गया कि देश के सामने मौजूद वर्तमान संकट और लोगों की जरुरत को देखते हुए आम हड़ताल, सीमा की नाकेबंदी, सरकारी कार्यालयों की बंदी इस तरह के सभी प्रदर्शनों को वापस लिया जाता है। साथ ही बयान में यह भी कहा गया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

नेपाली प्रधानमंत्री के पी ओली ने पहले ही कहा था कि जब तक सीमा पर गतिरोध खत्म नही होगा वो भारत की यात्रा नहीं करेंगे। ऐसे में अब जब गतिरोध समाप्त हो गया है, तो वो 19 फरवरी को भारत यात्रा करेंगे। नए प्रधानमंत्री का यह पहला विदेशी दौरा है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -