ट्रम्प से कहीं फायदे तो कहीं उठाना होंगे नुकसान
ट्रम्प से कहीं फायदे तो कहीं उठाना होंगे नुकसान
Share:

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम पर भारत समेत पूरे विश्व के देशों की नजर गढ़ी हुई थी। चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत हुई है, उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन को हराया। जीत पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रम्प को बधाई दी है और दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते कायम रहने की भी उम्मीद जताई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रम्प से भारत को न केवल फायदे होंगे बल्कि नुकसान भी उठपाना पड़ सकते है।

विशेषज्ञों का कहना है कि व्यापार नीति में भारत को नुकसान होने की अधिक संभावना है क्योंकि ट्रम्प अपने हिसाब से व्यापार नीति को लागू करेंगे, ऐसे में भारत को नुकसान होगा। इसी तरह वे अमेरिकी लोगों को रोजगार देने के पक्षधर है, इसका ऐलान उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान ही कर दिया था।

ऐसी स्थिति में अमेरिका में रहने वाले युवाओं को परेशानी आयेगी। रही बात भारत को फायदा होने की तो ट्रम्प पाकिस्तान को आतंकवाद के लिये कई बार चेता चुके है वहीं चीन को भी वे सबसे बड़ा दुश्मन मानते है। ऐसे में भारत को उनसे सुरक्षा के मुद्दे पर सपोर्ट रहेगा।

ट्रम्प की जीत पर जावेद अख्तर ने दिया विवादित बयान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -