Nov 18 2015 06:57 PM
सागर: देर रात के इस ऑपरेशन में लोकायुक को एक नई सफलता मिली है. इस बार रंगे हाथो 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सेल टैक्स डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर और टैक्स सलाहकार को साथ में पकड़ लिया है.
घटना सागर के राजीव नगर इलाके की है, छतरपुर के एक व्यापारी की फरियाद पर लोकायुक्त पुलिस ने योजना बना के कार्यवाही की पिपरमेंट व्यापारी से अधिकारियो ने 3 लाख रिश्वत की मांग की थी.
सपी गीतेश गर्ग ने योजनाबध तरीके से सेल टैक्स डिप्टी कमिश्नर एचएस ठाकुर, असिस्टेंट कमिश्नर जलज रावत और टैक्स सलाहकार पंकज कुकरेजा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED