LG कम्पनी ने अपने दो स्मार्टफोन K5 और K8 लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने इनके अलावा K4, K7 और K10 लॉन्च का एलान किया है. कम्पनी अपने इन स्मार्टफोन को इस हफ्ते बाजार में उपलब्ध भी करा देगी. K5 स्मार्टफोन को कम्पनी मेक्सिको में उपलब्ध कराने वाली है. K8 स्मार्टफोन एशिया, अफ्रीका मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में उपलब्ध कराया जायेगा.
K5 स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB इंटरनल मैमोरी, 5MP रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा. इस स्मार्टफोन में 1900mah की बैटरी दी गई है.
Buy LG G3 Beat - D722k - Black Gold From Amazon
K8 स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5 इंच एचडी स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1.5GB रैम, 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2125mah की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी दिया गया है.