Lenovo ने लांच किया 8GB रेम वाला यह लैपटॉप
Lenovo ने लांच किया 8GB रेम वाला यह लैपटॉप
Share:

हाल ही में चीन की स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने अपना एक नया  कनवर्टिबल लैपटॉप Yoga 710 लांच किया है. जिसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 8GB रेम दी गयी है. जिसकी कीमत 85,490 रुपए है. यह  सिल्वर कलर वैरिएंट में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ख़रीदा जा सकेगा.

कनवर्टिबल लैपटॉप Yoga 710 में 14 इंच फुल HD (1920x1080) पिक्सेल्स डिस्प्ले दी गयी है. साथ ही इसमें 6th-जनरेशन इंटेल कोर i7-6500U (2 कोर्स, 4 थ्रेड्स, 2.5GHz बेस क्लॉक, 3.1GHz टर्बो क्लॉक, 4MB कैश) प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8 GB 2133MHz DDR4 रेम दी गयी है. वही 256GB स्टोरेज मेमोरी दी गयी है.

यह लैपटॉप विंडोज 10 पर आधारित है. साथ ही 720p HD वेबकेम कैमरा दिया गया है. वही इसमें 4-सेल्स 53WHr बैटरी दी गयी है. अन्य फीचर्स कि बात करे तो इसमें 2 USB 3.0 पोर्ट, 1 HDMI पोर्ट, 1 SD कार्ड रीडर और Wi-Fi 802.11ac आदि दिए गए है. 

Lenovo ने पेश कर दिया दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला...

Lenovo के vibe p2 में आएगी 4 जीबी रैम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -