लेनोवो के आगामी टेबलेट में शामिल टैब3 प्लस के बारे में हाल ही में जानकरी सामने आयी है. जिसमे इसके फीचर्स को लेकर जानकारी दी गयी है. आपको बता दे कि इससे पहले कंपनी इस सीरीज का टैब3 लेकर आयी थी.
जिसको कमजोर फीचर्स के चलते ज्यादा पसन्द नही किया गया था. वही अब बताया जा रहा है कि आने वाले नए टेबलेट में पहले से ज्यादा दमदार फीचर्स दिए गए है. जिसे जल्दी ही लांच किया जा सकता है.
इसके फीचर्स एक बारे में सामने आयी जानकारी में पता चला है कि यह 8 इंच वाले माॅडल का अपग्रेड वर्जन है, जिसमे क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर, 3 जी.बी. रैम, 32 और 64 जी.बी. रोम, 8 मेगापिक्सल रियर व 5 एम.पी. फ्रंट कैमरा हो सकता है. हालांकि अभी इस बारे में कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की घोषणा नही की गयी है.