Lenovo ने भारत में लांच किये तीन बजट स्मार्टफोन
Lenovo ने भारत में लांच किये तीन बजट स्मार्टफोन
Share:

भारत में Lenovo ने अपने तीन नए स्मार्टफोन Lenovo A1000, Lenovo A6000 शॉट और Lenovo K3 नोट म्यूजिक लॉन्च किये हैं. कंपनी ने बीते दिनों बताया कि Users के लिए ये स्मार्टफोन इस महीने के आखिर तक रिटेल शॉप पर भी उपलब्ध रहेंगे. कंपनी ने सभी की कीमत विशेषतौर पर भारतीय यूजर्स के बजट को ध्यान रखते हुए तय की है. Lenovo A1000 की कीमत 4,999 रुपए, Lenovo A6000 शॉट की कीमत 9,999 रुपए और Lenovo K3 नोट म्यूजिक की कीमत 12,999 रुपए है.

लेनोवो A1000 की फीचर्स-

- 4 इंच WVGA स्क्रीन , 480x800 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले क्वालिटी

- स्नैपड्रैगन SC7731 क्वाड-कोर प्रोसेसर , 1.3GHz स्पीड

- एंड्रेनो Mail400 MP2 GPU और 1GB रैम , इंटरनल मेमोरी 8GB. माइक्रो SD कार्ड

- 5 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, LED फ्लैश , फ्रंट VGA कैमरा

- 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम

- 2050mAh की बैटरी दी

लेनोवो A6000 शॉट के फीचर्स-

- 5 इंच स्क्रीन, HD 720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले क्वालिटी

- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर , 1.2GHz स्पीड

- एड्रेनो 306 GPU और 2GB रैम, इंटरनल मेमोरी 16GB

- 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा, LED फ्लैश , 5 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा

- 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम

लेनोवो K3 नोट म्यूजिक के फीचर्स -

- 5.5 इंच स्क्रीन, HD 1920x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले क्वालिटी

- मीडियाटेक MT6752 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर , 1.7GHz स्पीड

- एड्रेनो माली T760 MP2 GPU, 2GB रैम , इंटरनल मेमोरी 16GB

- 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा, LED फ्लैश , 5 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा

- 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -