IFA2016 में लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफोन्स को किया लांच
IFA2016 में लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफोन्स को किया लांच
Share:

बर्लिन में चल रहे आइफा 2016 में लेनोवो ने अपने नए तीन स्मार्टफोन पेश किये है. जिसके चलते लेनोवो ने के6, के6 पावर और के6 नोट को लांच किया है. यह स्मार्टफोन्स लेनोवो के5 लाइनअप के अपग्रेड वर्जन के रूप में पेश किये गए है. कंपनी ने तीनो स्मार्टफोन को अलग अलग फीचर्स के साथ पेश किया गया है.

lenovo k6 की बात करे तो इसमें 5 इंच की फुल एच.डी. डिस्प्ले के साथ 2 जी.बी. रैम व16 और 32 जी.बी. इनबिल्ट स्टोरेज के साथ ही13 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 8 एम.पी. फ्रंट कैमरा दिया गया है. वही 3,000 एमएएच की बैटरीके साथ 4जी, एल.टी.ई., 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ जैसे कनैक्टिविटी फीचर्स आदि दिए गए है.  

lenovo k6 power में 5 इंच की फुल एच.डी. डिस्प्ले2 और 3 जी.बी. रैम16 और 32 जी.बी. इनबिल्ट स्टोरेज13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 एम.पी. फ्रंट कैमरा4,000 एमएएच  बैटरी के आलावा अन्य सारे बेसिक फीचर्स दिए गए है.

lenovo k6 note की बात करे तो इसमें 5.5 इंच की फुल एच.डी. डिस्प्ले 3 व 4 जी.बी. की रैम 32 जी.बी. की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट16 एम.पी. रियर कैमरा, 8 एम.पी. फ्रंट कैमरा व 4,000 एमएएच बैटरी,डाॅल्बी एटमोस साऊंड के अलावा ऊपर दिए गए सारे फीचर्स मौजूद है.    

Lenovo ने लांच किया इन दमदार फीचर्स के साथ नया 4G स्मार्टफोन  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -