style="text-align: justify;">स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो ने हाल ही में अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन लेनोवो A6000 का वेरियंट ‘लेनोवो A6000 प्लस’ लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है, 28 अप्रैल को इस डिवाइस के लिए फ्लिपकार्ट पर फ्लैशसेल आयोजित की जाएगी. यह फ़ोन लेनोवो A6000 प्लस से काफी मिलता जुलता है. दोनों फ़ोन में रैम व इनबिल्ट स्टोरेज का ही फर्क है.
बता दे कि इस फ़ोन में 2 जीबी का रैम और 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इस फ़ोन में 720*1280 पिक्सल रेज्योलूशन की 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी है है. इसके अलावा इसमें 64 बिट 1.2 जीएचजेड क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 410 (एमएसएम8916) एसओसी के साथ एड्रीनो 306 400 एमएचजेड जीपीयू दिया गया है.
यह फ़ोन एंड्रायड 4.4.4 किटकैट पर काम करेगा. कैमरे की बात करे तो इसमें 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2300MAH की है. कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत 7,499 रुपये निर्धारित की है.