स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. यूजर्स अपने स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर हमेशा परेशान रहते है. अगर चार्जर खराब हो जाता है या फिर लाइट चली जाती है तो यूजर्स अपने स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर परेशान हो जाते है. यूजर्स की इस परेशानी को अब साधारण से निम्बू से दूर कर सकते है. स्मार्टफोन की बैटरी को एक निम्बू से चार्ज किया जा सकता है.
Buy SPIDER Book Cover for Microsoft Surface Pro 3 From Flipkart
निम्बू से बैटरी चार्ज करना सुनने में थोड़ा अजीब तो लगता है पर यह बिलकुल सही है. सोशल मिडिया पर एक वीडियो देखने को मिला है जिसमे स्मार्टफोन की बैटरी को निम्बू से चार्ज किया गया है. पहले निम्बू को दो टुकड़ो में बाटे.
अब चार्जर के दोनों हिस्सों को निम्बू के अंदर डाले. जब आप अपने चार्जर के तार को स्मार्टफोन से कनेक्ट करेंगे तो आपका स्मार्टफोन चार्ज होने लग जायेगा.
Microsoft Surface Pro 3 (Core i3 - 4th Gen/4GB/128GB/Windows 10 Pro/Integrated Graphics), Silver