Leeco कम्पनी ने अभी कुछ समय पहले ही अपना स्मार्टफोन Le 1S लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को 24 घंटे में 1,00,000 रजिस्ट्रेशन मिले है. Le 1S स्मार्टफोन के लिए पहली सेल 12 मई को होने वाली है. यह सेल 12 मई को दोपहर 2 बजे लगने वाली है. इस स्मार्टफोन की कीमत कम्पनी ने 10899 रुपये बताई है. कम्पनी अपने पहले 1 लाख स्मार्टफोन 9,999 रुपये में बेचने वाली है.
Le 1S स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5.5 इंच की HD स्क्रीन डिस्प्ले, 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB रैम, 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Buy Letv Le 1S KAIRA 9H Hardness Toughened Tempered Glass Scree Protector From Amazon
यह स्मार्टफोन 10 अलग अलग भाषाओं को सपोर्ट करता है. इन भाषाओं में मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, असमिया, बंगाली और तेलुगू शामिल है.