LeEco ने Le 2 और Le Max 2 भारत में लॉन्च किये
LeEco ने Le 2 और Le Max 2 भारत में लॉन्च किये
Share:

चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी एलईईको ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Le 2 और Le Max 2 पेश किये. इनमे अपने बजट स्मार्टफोन LeEco Le 2 की कीमत कंपनी ने 11,999 रुपये रखी है. वही LeEco Le Max 2 (4 GB रैम+32 GB) 22,999 रुपये और LeEco Le Max 2 (6 GB रैम+64 GB) 29,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

कंपनी Le Max 2 फोन 6 GB रैम से लैस भारत में लॉन्च किया गया पहला स्मार्टफोन बता रही है. इसके साथ ही कंपनी ने Le 2 के साथ ग्राहकों को एलईईको मेंबरशिप का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त देने की बात कही है. एलई ईको के ये दोनों नए ही मोबाइल फ़ोन्स एलई 1 और एलईईको एलई मैक्स के अपग्रेड वेरिएंट हैं. ये दोनों स्मार्टर्फोन्स पिछले वर्ष लॉन्च हुए थे.

एलईईको के दोनों नए स्मार्टफोन्स अप्रैल महीने में ही चीन में लॉन्च हुए थे. इनके साथ लॉच हुआ एक और स्मार्टफोन एलई 2 प्रो को कंपनी ने भारत में लॉन्च नहीं किया. इस दोनों स्मार्टफोन्स में कुछ कॉमन फीचर्स भी है जो है:- एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलना जिसके ऊपर इमोशन यूआई 5.6.01 स्किन है. दूसरा दोनों का ही वीआर टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करना.

आइये अब देखते है इन दोनों स्मार्टफोन्स के ख़ास स्पेसिफिकेशन्स -

Le Max 2 के स्पेसिफिकेशन्स:-

# 1440x2560 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5.7 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले

# 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर

# रैम 4/6 GB

# एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड

# डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 21 MP का सोनी सेंसर वाला रियर कैमरा

# 8 MP फ्रंट कैमरा

# क्वालकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्टेड 3100 mAh बैटरी,

# कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए- जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी

# 32 /64 GB इनबिल्ट स्टोरेज

Le 2 के स्पेसिफिकेशन्स :-

# 1080x1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले # 403 पीपीआई डेनसिटी

# 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर

# 3 GB रैम

# माली जीपीयू ग्राफिक्स कार्ड

# डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ 16 MP रियर कैमरा

# 8 MP फ्रंट कैमरा

# इनबिल्ट स्टोरेज 32 MP

# बैटरी 3000 mAh इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी फीचर Le Max 2 की तरह ही दिए गए है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -