जानिये गुलाबजल के चमत्कारी लाभ..
जानिये गुलाबजल के चमत्कारी लाभ..
Share:

गुलाबजल के कई लाभ हैं। ये गुलाब की पंखुड़ियों से निकला गया द्रव है जो सौंद्रय प्रसाधन ,दवा और भोजन में फ्लेवर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो ये सुंदरता बढ़ने के काम आता है पर इसे शरबत और मिठाइयों में भी उपयोग में लाया जाता है। इसका उपयोग चेहरे पर और आँखों में डालने के लिए भी होता है। आइये जानते है गुलाबजल के और कई लाभ।

1.शरीर व हाथ पैर पर जलन हो तो गुलाबजल को चन्दन में मिलकर इसका पेस्ट बन ले और शरीर पर लगाए,तुरंत राहत और ठंडक मिलेगी।

2.अगर आपके शरीर पर किसी तरह के दाद है तो गुलाब के अर्क को निम्बू रस में मिलकर दाद पर लेप करें।

3.तेज गर्मी के मौसम में आप गुलाबजल में पानी मिलाकर माथे पर पट्टी रखें। कुछ ही देर में लू का असर कम हो जाएगा।

4.बढ़ती उम्र में पानी की ज्यादा ज़रूरत होती है इसीलिए हमेशा अपने साथ गुलाबजल की एक बॉटल साथ रखें और हर एक दो घंटे के बाद इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करती रहे। खासकर तब ,जब आप आप एयर कंडिशन्ड जगह पर ज्यादा रहती हो। इससे ज्यादा त्वचा रूखी और बेजान होजाती है।

5.गुलाबजल में एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच टमाटर का रस तीनो को मिलकर प्रतिदिन चेहरे पर लगाएं फिर 10-15 मिनट बाद धो ले। इससे चेहरा निखर उठेगा।

6.चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए रोज़ रात में गुलाबजल लगाए इससे त्वचा में कसाव नज़र आएगा .

7.गुलाब जल एक प्रक्रतिक एस्ट्रिंजेंट होता है इसीलिए इसे सबसे अच्छा प्राकृतिक टोनर भी कहा जाता है।

8.गुलाबजल चेहरे के आयल और गन्दगी को साफ़ करता है। ये चेहरे के छिद्रों को खोलने का काम करता है। जिससे कील मुँहासे कम होते है। गुलाबजल एक अच्छा क्लींजर भी होता है।

इस तरह रखे अपने चेहरे का ख्याल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -