अगर आपका परिवार है बड़ा तो, Renault की इस कार को खरीदे बंपर डिस्काउंट में
अगर आपका परिवार है बड़ा तो, Renault की इस कार को खरीदे बंपर डिस्काउंट में
Share:

दुनियाभर के ग्राहकों के लिए Renault LODGY एक मल्टी परपज व्हीकल यानी की MPV है. Renault LODGY में आपको 7 और 8-सीटर का विकल्प मिलता है. कंपनी की तरफ से इस गाड़ी पर कंपनी की तरफ से 30 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक शामिल है. इसके अलावा इस गाड़ी पर 1 रुपये में पहले साल का फ्री इंश्योरेंस दिया जा रहा है. आज हम आपको इस गाड़ी पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके अलावा इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक के बारे में भी बताएंगे. यहां दो बातों को जानना जरूरी है. पहला कि यह ऑफर केवल सितंबर तक के लिए लागू है. दूसरा यह ऑफर वेरिएंट्स और डीलर्स पर बदल सकता है. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से 

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती से बुरा हाल, लेकिन ग्राहकों को मिल रहा डिस्काउंट का लाभ

आपकी जानकारी ​के लिए बता दे​ कि Renault LODGY के STD & RXE 85 PS वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके STEPWAY वेरिएंट्स पर पहले साल के लिए 1 रुपये का फ्री डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा इस गाड़ी पर आपको 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Royal Enfield की इन मोटरसाइकिल की कीमत में हुआ इजाफा, ये है नई कीमत

ग्राहकों की सुविधा के लिए Renault LODGY के 1.5-लीटर dCi डीजल इंजन 3750 आरपीएम पर 85 PS की मैक्सिमम पावर और 1900 आरपीएम पर 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता उपलब्ध कराई है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. वहीं, VGT के साथ 1.5-लीटर dCi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 110 PS की मैक्सिमम पावर और 1750 आरपीएम पर 245Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.Renault LODGY के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है.Renault LODGY के फ्रंट में एंटी-रोल बार के साथ MacPherson Strut और रियर में एंटी-रोल बार के साथ Torsion Beam सस्पेंशन दिया गया है.Renault LODGY की लंबाई 4498 मिलीमीटर, चौड़ाई 1751 मिलीमीटर और ऊंचाई 1709 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2810 मिलीमीटर है.Renault LODGY के 85PS (8 सीटर) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8,63,299 रुपये है, जो 110PS Stepway (7-सीटर) पर 12,11,599 रुपये तक जाती है.

TVS RTR 160 से Suzuki Gixxer कितनी है अलग, ये है तुलनाभारत में TVS Star City

Plus का स्पेशल एडिशन हुआ पेश, ये है अन्य खासियत

मंदी की मार से ऑटो सेक्टर हलकान, वाहनों की बिक्री में तेज गिरावट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -