जयपुर : जयपुर को IPL के 3 मैचों की मेजबानी मिलने के 3 दिन बाद राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के अध्यक्ष ललित मोदी भी विवाद में कुंड पड़े हैं . IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि RCA मैचों का आयोजन कराने के लिए तैयार है, लेकिन यदि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) यह सोचता है कि वह सब कुछ RCA के सहयोग के बिना कर लगा तो यह गलत है. इस बारे में BCCI को फिर सोचना होगा.ज्ञात हो कि 3 दिन पहले जयपुर को मुंबई इंडियंस के 3 मैचों की मेजबानी मिली.
ललित मोदी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि क्रिकेट और प्रशंसकों के हित को लेकर मैं सरकार से इस बात पर राजी हुआ कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आरसीए ग्राउंड पर IPL मैच आयोजित हो. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने इस बात पर भी सहमति दे दी कि स्पोटर्स कौंसिल,RCA,BCCI व मुंबई इंडियंस के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हो ताकि क्रिकेट के प्रशंसक एंजॉय कर सकें.
इसके बाद मोदी ने RCA अध्यक्ष के तौर पर अपना पक्ष रखते हुए लिखा कि RCA अध्यक्ष के तौर पर मेरी यह ड्यूटी है कि राज्य में होने वाले मैच सिर्फ RCA के संरक्षण में हों और राजस्थान स्पोटर्स एक्ट का ठीक से पालना हो.
BCCI चाहता है कि RCA के ग्राउंड पर RCA की भागीदारी के बिना ही मैच आयोजित हों यह स्पोटर्स एक्ट व कानून के खिलाफ है. राजनीति व व्यक्तिगत हित इसमें एजेंडा नहीं होना चाहिए. खेल और प्रशंसकों के हित में काम करना चाहिए.
इसके बाद BCCI को चेतावनी देते हुए मोदी ने ट्वीट किया कि गेंद अब BCCI के पाले में है कि वे कानून के अनुसार चलना चाहते हैं या नहीं. हम ऐसा कुछ नहीं कर सकते, जो कानून के खिलाफ हो.