जानिए, क्या कहता हैं 20 नवम्बर का इतिहास
जानिए, क्या कहता हैं 20 नवम्बर का इतिहास
Share:

इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. इस तरह की तमाम बाते सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 20 नवम्बर से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातो से आपको अवगत कराएगे.

20 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ...

1815 - यूरोप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूस, पर्शिया, आस्ट्रिया और इंग्लैंड ने गठबंधन किया।

1866 - अमेरिका के वांशिगटन में हावर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना।

1917 - यूक्रेन गणराज्य घोषित हुआ।

1955 - पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया।

1985 - माइक्रोसाफ्ट विंडोज 1.0 जारी हुआ।

1998 - अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जारया का पहला माड्यूल जारी।

2002 - अटलांटिक महासागर में स्पेन के तट से क़रीब 150 मील दूर बहामा जा रहा 'प्रेस्टीज तेल टैंकर' डूबा।

2003 - तुर्की के इस्ताम्बल में हुए बम विस्फोट में ब्रिटेन के महावाणिज्य दूत सहित 27 लोगों की मृत्यु।

2015 - अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में बंधक बनाकर कम से कम 19 लोगों की हत्या की गई।

20 नवंबर को जन्मे व्यक्ति.... 

1989- बबीता फोगाट- एक भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान

1750 - टीपू सुल्तान, मैसूर राज्य का शासक

20 नवंबर को हुए निधन.... 

2014 - निर्मला ठाकुर - भारत की प्रसिद्ध कवियित्री।

2009 - श्याम बहादुर वर्मा - बहुमुखी प्रतिभाशाली, अनेक विषयों के विद्वान, विचारक और कवि।

1984 - फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ - प्रसिद्ध शायर, जिनको अपनी क्रांतिकारी रचनाओं में रसिक भाव (इंक़लाबी और रूमानी) के मेल की वजह से जाना जाता है।

20 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव...

नवजात शिशु दिवस  (सप्ताह)

राष्ट्रीय औषधि दिवस  (सप्ताह)

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

'बिहार बोर्ड' फिर फंसा नंबर घोटाले के भंवर में

पढ़ाई में कमजोर छात्रों की लगेगी रेमेडियल कक्षाएं

रेलवे में निकली 12th पास के लिए भर्ती, 29000 रु होगा वेतन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -