जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

स्तनी के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

ह्वेल के हृदय में कितने चैम्बर होते हैं ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1

सबसे विशाल जीवित स्तनपायी है ?

(A) हाथी
(B) मनुष्य
(C) नीली ह्वेल
(D) ऊँट

लक्ष्य निर्धारण हेतु राडार तंत्र किसमें पाया जाता है ?

(A) चूहा
(B) खरगोश
(C) बिल्ली
(D) चमगादड़

मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को पालतू बनाया ?

(A) कुत्ता
(B) गाय
(C) बिल्ली
(D) बकरी

अंडा देने वाला स्तनधारी है ?

(A) चूहा
(B) मेढ़क
(C) कंगारू
(D) प्लेटीपस

सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है ?

(A) घोड़े की
(B) हिरण की
(C) ह्वेल की
(D) ऊँट की

निम्नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन-सा है ?

(A) शार्क
(B) छिपकली
(C) चमगादड़
(D) साँप

वह स्तनधारी जो खतरे के संकेत के समय गेंद के समान हो सकता है ?

(A) छछूंदर
(B) अपोसम
(C) कंटक चूहा
(D) सेही

केन्द्रक विहीन लाल रुधिराणु किसमें होते हैं ?

(A) सरीसृप
(B) स्तनी
(C) एम्फीबिया
(D) पक्षी

यें भी पढ़ें-

जानिए,क्या कहता है 13 नवम्बर का इतिहास

बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी: महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी

शीघ्र करे आवेदन, यहां निकली अफसर पद के लिए भर्ती

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -