यहाँ जानिए आदित्य-एल1 से जुड़ी जरुरी बातें
यहाँ जानिए आदित्य-एल1 से जुड़ी जरुरी बातें
Share:

नई दिल्ली: चांद के पश्चात् भारत अब सूरज की तरफ देख रहा है। चंद्रयान-3 फिलहाल चंद्रमा के राज जानने में व्यस्त है। शनिवार को सूर्य के सीक्रेट्स पता करने आदित्य-L1 को भेजा जाएगा। श्रीहरिकोटा के लॉन्चिंग सेंटर से आदित्य-L1 मिशन को पेश किया जाएगा। ISRO ने लॉन्च की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा कि इसरो सौर मिशन ‘आदित्य-एल1’ के लॉन्च के लिए तैयार है। रॉकेट और सैटेलाइट रेडी हैं। हमने लॉन्च के लिए अभ्यास भी पूरा कर लिया है। काउंटडाउन भी शुक्रवार प्रातः 11.50 बजे आरम्भ कर दिया गया है। यह भारत का पहला सूर्य मिशन है। आइये आपको बताते है इससे जुड़ी जरुरी बातें...

क्‍या है L1?
आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान को सूर्य तथा पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण प्रणाली के लार्ज्रेंज पॉइंट 1 (L1) के चारों ओर एक हेलो कक्षा में रखा जाएगा। यह जगह धरती से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है। फिजिक्स में, लार्ज्रेंज पॉइंट्स ऐसे पॉइंट्स होते हैं जहां, दो-पिंडो वाली गुरुत्वाकर्षण प्रणाली में, एक छोटी वस्तु को जब वहां रखा जाता है तो वह स्थिर रहती है। सूर्य तथा पृथ्वी जैसे दो-पिंड सिस्‍टम के लिए, लार्ज्रेंज बिंदु ऐसे ऑप्टिम पॉइंट्स बन जाते हैं जहां स्पेसक्राफ्ट कम ईंधन की खपत के साथ बने रह सकते हैं। सोलर-अर्थ सिस्‍टम में पांच लार्ज्रेंज पॉइंट्स हैं। लार्ज्रेंज बिंदु L1 वह है जहां आदित्य एल1 जा रहा है।​

आदित्य-एल पर कौन-कौन से पेलोड लगे हैं
आदित्य-एल1 पर ऑन-बोर्ड कुल 7 पेलोड हैं। इनमें से 4 रिमोट सेंसिंग पेलोड्स हैं तथा तीन इन-सिटु पेलोड्स। आदित्य-एल1 के उपकरणों को मुख्य तौर पर क्रोमोस्फीयर और कोरोना सौर वातावरण का निरीक्षण करने के लिए ट्यून किया गया है।

रिमोट सेंसिंग पेलोड्स:-
विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC) : कोरोना/इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी
सोलर अल्ट्रावायलेट इमेजिंग टेलीस्‍कोप (SUIT) : प्रकाशमंडल और क्रोमोस्फीयर इमेजिंग- नैरो और ब्रॉड बैंड
सोलर लो एनर्जी एक्‍स-रे स्‍पेक्‍ट्रोमीटर (SoLEXS) : सॉफ्ट एक्‍स-रे स्‍पेक्‍ट्रोमीटर
हाई एनर्जी L1 ऑर्बिटिंग एक्‍स-रे स्‍पेक्‍ट्रोमीटर (HEL1OS) : हार्ड एक्‍स-रे स्‍पेक्‍ट्रोमीटर

इन-सिटु पेलोड्स:-
आदित्‍य सोलर विंड पार्टिकल एक्‍सपेरिमेंट (ASPEX)
प्‍लाज्‍मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्‍य (PAPA)
ऐडवांस्ड ट्राई-एक्‍सल हाई रेजोल्‍यूशन डिजिटल मैग्‍नोमीटर्स
Advanced Tri-axial High Resolution Digital Magnetometers

सोशल मीडिया पर BJP शुरू करेगी 'मिशन शंखनाद'

बीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे पर आई ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले?

मोदी सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, होंगी 5 अहम बैठकें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -