जानिए मनोविज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
जानिए मनोविज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

मनोविज्ञान एक बहुत ही रोचक विषय है, जब आपकी इसकी किताबे पढ़ेंगे तो आपको इससे जानकारी प्राप्त करना बहुत ही दिलचस्प लगेगा. आज के समय में शिक्षकों के लिए होने वाली परीक्षाओ में मनोविज्ञान से जुडी चीजे पूछी जाती है ताकि वह मनोविज्ञान को जाने और बेहतर से बेहतर शिक्षा विद्यार्थी को दे. पेश है आपके सामने मनोविज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगिता परीक्षा में भी आपके काम आएंगे.

*प्रश्न-1.बुद्धिलब्धि के विचार का जनक माना जाता है-*

(a) चार्ल्स ई. स्किनर (b) अल्फ्रेड बिने (c) फ्रोबेल (d) कार्ल जुंग

B✅

*प्रश्न-2."किंडर गार्टन शिक्षा प्रणाली" को प्रारम्भ करने वाले मनोवैज्ञनिक है-*

(a) फ्रोबेल (b) महात्मा गांधी (c) जिन पियाजे (d) वाटसन

A✅

*प्रश्न-3.किस मनोवैज्ञनिक को "पशु मनोविज्ञान"का पितामह माना जाता है ?*

(a) पॉवेल (b) थार्नडाइक (c) स्किनर (d) महात्मा गांधी

B✅

*प्रश्न-4.किस मनोवैज्ञानिक को "व्यवहारवाद का पिता" माना जाता है-*

(a) स्किनर (b) कार्ल जुंग (c) वाटसन (d) पियाजे

C✅

*प्रश्न-5.कार्ल जुंग ने व्यक्तित्व के प्रकार बताएं है-*

(a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5

B✅

*प्रश्न-6."ज्ञान ही सद्गुण है" यह कथन है-* (a) अरस्तु (b) महात्मा गांधी (c) रूसो (d) सुकरात

D✅

*प्रश्न-7.स्याही के धब्बों वाला परीक्षण (प्रक्षेपण विधि) का निर्माण किस मनोवैज्ञनिक ने किया ?*

(a) हरमन रोर्शा (b) वुंट (c) कोहलर (d) हल

A✅

*प्रश्न-8.मनोविज्ञान को "चेतना के विज्ञान" के रूप में परिभाषित किया-*

(a) हल (b) वुन्ट (c) मैस्लो (d) मैकडूगल

B✅

*प्रश्न-9.मैस्लो ने प्रेरक के कितने प्रकार बतायें है-* (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4

B✅

*प्रश्न-10.किस मनोवैज्ञनिक को "मन ऊर्जा मनोविज्ञान" का जनक कहा जाता है?*

(a) मैकडूगल (b) वर्दीमियर (c) जॉन डयूवी (d) मैस्लो

A✅

ये भी पढ़े

बिहार की 'सुपर-30' की तर्ज पर अब राजस्थान के मीणा दंपती ने बनाई 'सुपर-60'

BSNL ने जारी किये जूनियर लेखा अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन

जानिए भारतीय संविधान की कुछ धाराओं के बारे में

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -